UP Sarkari Naukri: सात साल में 6.50 लाख युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, CM योगी ने खुद बांटे नियुक्ति पत्र

Mission Rojgar UP: उत्तर प्रदेश के कई विभागों में चयनित युवाओं को मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। योगी सरकार ने सात वर्ष में साढ़े छह लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के अवसर उपलब्ध कराए।

CM Yogi Adityanath Holds a Meeting

Sarkari Naukri in UP: योगी सरकार का दावा है कि सात वर्ष में पारदर्शिता के आधार पर साढ़े छह लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के अवसर उपलब्ध कराए। यही नहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव-2024 के पहले फरवरी और मार्च में नियुक्ति पत्र वितरित किया तो चुनाव के उपरांत भी 10 जुलाई को 7720 युवाओं को लेखपाल पद पर नियुक्ति पत्र बांटा। जल्द ही कई विभागों में चयनित युवाओं को मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। योगी सरकार के मिशन रोजगार के तहत पारदर्शी व निष्पक्षता से मिली नौकरी पाकर युवाओं ने अपना सर्वश्रेष्ठ देने का वायदा किया। 2022 में दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद भी कई कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र वितरित किया। वहीं मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से भी कहा है कि नियुक्ति पत्र पाने वाले अपने जनपद के युवाओं का भी हौसला बढ़ाएं, जिससे अन्य युवा भी प्रोत्साहित हों।

सीएम योगी ने खुद बांटे नियुक्ति पत्र

सीएम ने पिछले साल 9 जून को 7182 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र दिया। वहीं 10 जून को एसजीपीजीआई में नवचयनित 1442 स्टाफ नर्सों को योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र दिया। 18 जुलाई को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा नवचयनित 1573 एएनएम को नियुक्ति पत्र भी दिया गया। योगी आदित्यनाथ की स्वस्थ उत्तर प्रदेश की परिकल्पना को नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थी साकार करेंगे।

2022 में सीएम योगी के दूसरे कार्यकाल के कुछ बड़े नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम

10 जुलाई 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7720 लेखपालों को किया नियुक्ति पत्र वितरण
End Of Feed