UP CM Fellowship Program: योगी सरकार का युवाओं को खास तोहफा, हर महीने मिलेंगे 40 हजार रुपए और टैबलेट, जानें कैसे
UP CM Fellowship Program: यूपी सरकार ने आकांक्षी विकास खंड की तर्ज पर अब आकांक्षी नगरों में भी सीएम फेलोशिप प्रोग्राम की शुरुआत कर दी है। आवेदक शहरी विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट anyurban.upsdc.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं।
Yogi Adityanath
युवाओं को मिलेगा टैबलेट और 40 हजार रुपए
योगी सरकार ने हाल ही में 'एस्पिरेशनल सिटी प्लान' को मंजूरी दी है। इसका लक्ष्य 20,000 से एक लाख तक की आबादी वाले 100 छोटे शहरों में नए रोजगार के अवसर पैदा करना और बुनियादी शहरी सुविधाएं, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक बुनियादी ढांचे को बढ़ाना है। बता दें कि सीएम फेलोशिप प्रोग्राम के तहत चयनित युवाओं को एक टैबलेट और हर महीने 40 हजार रुपए मिलेंगे। साथ ही रहने और आने- जाने के लिए भत्ता भी मिलेगा।
क्या होनी चाहिए योग्यता
योग्यता की बात करें तो आवेदक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट होने चाहिए। इसके अलावा आवेदक की आयु 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही हिंदी और अंग्रेजी बोलने और लिखने में कुशल होना चाहिए। आवेदक को कंप्यूटर और आईटी एप्लिकेशन पर काम करने की क्षमता होनी चाहिए।
यहां करें अप्लाई
सीएम फेलोशिप कार्यक्रम के तहत युवाओं को शहरी विकास, योजना, प्रबंधन और निगरानी में योगदान देने का सुनहरा अवसर मिलेगा। आवेदक शहरी विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट anyurban.upsdc.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited