UP NHM Recruitment 2022: यूपी में 4000 पदों पर सरकारी नौकरी की बहार, इस तारीख से पहले करें आवेदन, जानें योग्यता
UP NHM Recruitment 2022, UP NHM CHO Notification 2022: नेशनल हेल्थ मिशन, उत्तर प्रदेश ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 4000 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता अवश्य जांच लें। और पढ़ें
सरकारी नौकरी 2022
UP
UP NHM CHO Vacancy 2022: किसके लिए कितने पद
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 4000 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, अनारक्षित वर्ग के लिए 1600 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 1080 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 400 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 840 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 80 पद शामिल हैं।
UP NHM CHO Eligibility: कौन कर सकता है आवेदन
यूपी में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए आयु 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी (नर्सिंग) की डिग्री होनी चाहिए। योग्यता से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
UP NHM CHO Exam 2022: कैसे होगा चयन
यूपी एनएचएम सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए चयन मेरिट और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 20,500 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा।
UP NHM CHO Application 2022: यहां करें आवेदन
योग्य अभ्यर्थी यूपी एनएचएम भर्ती 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर 13 दिसंबर 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके लिए किसी प्रकार का शुल्क भी नहीं जमा करना होगा। ध्यान रहे कि तय समय के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा इसलिए अप्लाई करने के लिए आखिरी समय तक का इंतजार न करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited