UP NHM Recruitment 2022: यूपी में 4000 पदों पर सरकारी नौकरी की बहार, इस तारीख से पहले करें आवेदन, जानें योग्यता

UP NHM Recruitment 2022, UP NHM CHO Notification 2022: नेशनल हेल्थ मिशन, उत्तर प्रदेश ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 4000 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता अवश्य जांच लें।

सरकारी नौकरी 2022

UP NHM CHO Recruitment 2022, Sarkari Naukri 2022: यूपी में सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बेहद शानदार मौका है। नेशनल हेल्थ मिशन, उत्तर प्रदेश (NHM UP) ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य अभ्यर्थी यूपी एनएचएम भर्ती 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in पर 13 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 दिसंबर से शुरू की गई थी।

UP NHM CHO Vacancy 2022: किसके लिए कितने पद

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 4000 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, अनारक्षित वर्ग के लिए 1600 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 1080 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 400 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 840 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 80 पद शामिल हैं।

End Of Feed