UP PCS J Exam 2023: जारी हुआ यूपी पीसीएस जे मेन एग्जाम का नोटिफिकेशन, आज से करें अप्लाई
UP PCS J Exam 2023, UPPSC Civil Judge Exam 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपी न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) मुख्य परीक्षा का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर आज जारी कर दिया है। अभ्यर्थी यहां दी गई डायरेक्ट लिंक के जरिए पीसीएस जे परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
UP PCS J Main Exam 2023
UP PCS J Exam 2023, UPPSC Civil Judge Exam 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने यूपी न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) मुख्य परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारकि वेबसाइट पर 24 मार्च यानी आज से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यूपी पीसीएस जे परीक्षा (UP PCS J Main Exam 2023) के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 अप्रैल 2023 निर्धारित की गई है। संबंधित खबरें
UP PCS J Exam 2023: कब हुई प्रारंभिक परीक्षासंबंधित खबरें
आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, सिविल जज पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी को किया गया। वहीं, इस परीक्षा के नतीजे 16 मार्च को जारी किए गए। बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अब मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। आयोग इस परीक्षा की तारीख तय समय के अंदर वेबसाइट पर जारी कर देगा।संबंधित खबरें
UPPSC Civil Judge Exam 2023: कौन कर सकेगा आवेदन संबंधित खबरें
यूपी सिविल जज पदों पर भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थी की आयु 22 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। संबंधित खबरें
UP PCS J Exam 2023: कितने पदों पर होगी भर्ती संबंधित खबरें
इस परीक्षा के जरिए सिविल जज पीसीएस जे के 303 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सामान्य वर्ग के 123 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 81 पद, अनुसूचित जाति वर्ग के 63 पद, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 6 पद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 30 पद शामिल हैं। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए टाइम्स नाउ नवभारत के साथ बने रहें। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंकिता पांडे author
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited