UP Police Constable Re Exam 2024 Date: इस वजह से लेट हो सकती है यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा, जानें कब आएगी नई डेट

UP Police Constable Re Exam 2024 Date and Time: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की नई तारीख अब तक घोषित नहीं हुई है। कांस्टेबल के 60200 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा एक बार रद्द हो चुकी है। एग्जाम की नई डेट UPPRPB Exam की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी होगी।

UP Police Constable भर्ती परीक्षा की तारीख

UP Police Constable Re Exam 2024 Date and Time: उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से परीक्षा की नई तारीख को लेकर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। यूपी पुलिस कांस्टेबल की इस वैकेंसी (UP Police Constable Recruitment 2024) के माध्यम से कुल 60000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी। बता दें कि इन पदों के लिए परीक्षा पेपर लीक के घटना के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर 2023 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 16 जनवरी 2024 तक का समय मिला था। इसके लिए परीक्षा 17 फरवरी और 18 फरवरी को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। पेपर लीक की घटना के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई। अब परीक्षा की नई तारीख में देर हो रहा है।

UP Police Re Exam Date: कब होनी है परीक्षा?

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक की घटना के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। इसको लेकर लखनऊ में छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की कि परीक्षा का आयोजन 6 महीने के भीतर किया जाएगा। ये 5वां महीना है और अब तक परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की गई है। उम्मीद है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए नई तारीख किसी भी समय घोषित हो सकती है।

End Of Feed