UP Roadways Vacancy: यूपी रोडवेज में रोजगार के हजारों मौके, आने वाली है 3000 वैकेंसी
UP Roadways Vacancy Notification: उत्तर प्रदेश में रोडवेज सेक्टर में रोजगार के नए व हजारों मौके बनने वाले हैं। जल्द ही 3000 नई नौकरियां आनी वाली हैं, उम्मीदवार यहां से पूरी जानकारी देखें।
उत्तर प्रदेश में रोडवेज सेक्टर में रोजगार
UP Roadways Vacancy Notification: उत्तर प्रदेश में रोडवेज सेक्टर में रोजगार का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है, जल्द ही इस सेक्टर में नए व हजारों मौके बनने वाले हैं। जल्द ही 3000 नई नौकरियां आनी वाली हैं, उम्मीदवार इस लेख के माध्यम से पूरी जानकारी देखें।
सूत्रों के अनुसार, इस सेक्टर में बड़ी भर्ती आने वाली है। इसी के साथ रोडवेज सेक्टर में सरकारी नौकरी की बूम आ जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार, सालों से इस सेक्टर में 3000 पद खाली पड़े हैं। लेकिन अब प्रोसेस बढ़ रहा है और सभी पदों पर भर्ती के लिए शासन स्तर से पत्राचार करके अनुमति ले ली गई है।
UP Roadways Vacancy 2024 - जल्द जारी होगा विज्ञापन
यह एक बड़ी भर्ती होगी, जिसके माध्यम से संविदा के साथ साथ नियमित रूप से भी सीधी भर्ती की जाएगी। यही कारण है कि तीन हजार भर्ती के लिए पांच से छह गुना ज्यादा आवेदन आने की संभावना है। इसके लिए जल्द ही विज्ञापन जारी किए जाने की संभावना है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम करीब तीन दशक के बाद इस तरह की भर्ती करने जा रहा है।
UP Roadways Recruitment - किन पदों पर होगी भर्ती
आने वाले पदों पर बॉडी मैकेनिक से लेकर पेंटर और टेक्निकल इंजीनियर समेत आईटी सेक्टर के लोगों को भी आवेदन मिलेगा। यानी साफ है कि यह केवल ड्राइवर के पद नहीं होंगे। इस भर्ती अभियान के माध्यम से अधिकारियों के भी पद भरे जाएंगे। यही नहीं, 2018 के बाद से खाली पड़े मृतक आश्रितों के पदों को भी तीन माह के भीतर भरे जाने की संभावना है।
मिले अपडेट के अनुसार, लखनऊ समेत छह क्षेत्रों में 1600 संविदा बस कंडक्टर भर्ती का टेंडर जारी हो गया। चयन होने पर कानपुर में प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी। यहीं से चालकों तैनाती के आदेश भी जारी किए जा सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। सरकारी नौकरी (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
UP Board Inter Practical Exams 2025: बड़ी खबर! बदल गई यूपी बोर्ड 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि, अब इस तारीख को होगी परीक्षा
MP Teacher Recruitment 2025: मध्य प्रदेश में हर सब्जेक्ट में होगी शिक्षकों की भर्तियां, 10758 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी
SSC CGL Tier 1 Result 2024: जारी हुआ एसएससी सीजीएल टियर 1 एडिशनल परीक्षा का रिजल्ट, यहां करें चेक
UKMSSB Recruitment 2025: उत्तराखंड में ग्रेजुएट के लिए वैकेंसी, सैलरी होगी 81000 से ज्यादा, यहां करें आवेदन
DSSSB PGT Recruitment 2025: दिल्ली में पोस्ट ग्रैजुएट टीचर के कई पद खाली, जल्द करें आवेदन, जानें डीटेल्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited