UP Clerk Recruitment 2022: यूपी में क्लर्क के 1600 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास जल्द करें आवेदन
UP School Clerk Recruitment 2022, UP Sarkari Naukri 2022: यूपी में 4500 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में क्लर्क के 1621 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए अभ्यार्थियों को वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा और उसे भरकर डाक से भेजना होगा। यूपी क्लर्क भर्ती के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी भी अप्लाई कर सकते हैं।
यूपी में 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी निकली है।
- यूपी में सरकारी नौकरी का मौका
- क्लर्क के 1621 रिक्त पदों पर भर्ती
- 12वीं पास जल्द करें अप्लाई
UP Clerk Recruitment 2022,
UP Clerk Vacancy 2022: इतने पदों पर भर्ती
आधिकारिक सूचना के अनुसार,यूपी में 4500 से अधिक सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में क्लर्क के 1621 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा यानी प्रिलिमनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (UP PET) में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। मतलब केवल यूपी पीईटी परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी ही यूपी क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
UP
यूपी में क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास या कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा होना चाहिए। साथ ही कंप्यूटर पर हिंदी में न्यूनतम 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए अधिकाधिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
UP Clerk Notification 2022: ऐसे होगा चयन
यूपी क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन टाइपिंग टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। यह टाइपिंग टेस्ट 22 नवंबर और इंटरव्यू 4 दिसंबर को आयोजित किए जाने की संभावना है। चयनित अभ्यर्थियों को 16 जनवरी 2023 तक ज्वाइनिंग लेटर मिलने की उम्मीद है।
UP Clerk Application: इतना देना होगा शुल्क
अभ्यर्थी यूपी क्लर्क भर्ती 2022 के लिए निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर समय के अंदर भेज सकते हैं। इसके लिए सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 750 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि, आर्थिक रूप से कमजोर, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपए शुल्क देना होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited