UPPCL Recruitment 2022: यूपी में असिस्टेंट अकाउंटेंट पदों पर भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन

Sarkari Naukri 2022, UPPCL Recruitment 2022, UPPCL Assistant Accountant Notification 2022, uppcl.org: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने ग्रुप सी के अंतर्गत असिस्टेंट अकाउंटेंट (Assistant Accountant) पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर नोटिफिकेशन जारी किया है। अभ्यर्थी 8 नवंबर 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

असिस्टेंट अकाउंटेंट के 186 पदों पर भर्ती की जाएगी।

मुख्य बातें
  • यूपी में सरकारी नौकरी का मौका
  • असिस्टेंट अकाउंटेंट के 186 पदों पर भर्ती
  • 8 नवंबर से करें ऑनलाइन आवेदन

UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने ग्रुप सी के अंतर्गत असिस्टेंट अकाउंटेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य भर्ती यूपी असिस्टेंट अकाउंटेंट भर्ती 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org पर 8 नवंबर 2022 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 नवंबर 2022 निर्धारित की गई है।

आधिकारिक सूचना के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से सहायक लेखाकार यानी असिस्टेंट अकाउंटेंट के 186 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सामान्य वर्ग के लिए 79 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 18 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 47 पद,‌ अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 37 पद और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 5 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 5 के तहत 29800 रुपए से 94300 रुपए महीने तक वेतन दिया जाएगा।‌

यूपी में असिस्टेंट अकाउंटेंट भर्ती के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कॉमर्स में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

End Of Feed