UPPRPB Assistant Operator Recruitment 2022: जारी हुई रिवाइज्ड आंसर की, इस लिंक से करें चेक

UPPRPB Assistant Operator Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी), लखनऊ ने बोर्ड के आधिकारिक पोर्टल upprpbrp.onlinereg.co.in पर असिस्टेंट ऑपरेटर, वर्कशॉप हैंड और हेड ऑपरेटर पदों के लिए रिवाइज्ड आंसर की जारी कर दी है।

UPPRPB सहायक ऑपरेटर भर्ती 2022 के लिए जारी हुई फाइनल आंसर की

UPPRPB Assistant Operator Recruitment 2022 Final Answer Key Released: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती से जुड़ी बड़ी खबर आई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी), लखनऊ ने बोर्ड के आधिकारिक पोर्टल upprpbrp.onlinereg.co.in पर असिस्टेंट ऑपरेटर, वर्कशॉप हैंड और हेड ऑपरेटर पदों के लिए रिवाइज्ड आंसर की जारी कर दी है। जिन्होंने फॉर्म भरा था, वे यहां दिए डायरेक्ट लिंक से रिवाइज्ड आंसर की चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने उत्तर प्रदेश पुलिस UPP रेडियो संवर्ग में सहायक परिचालक AO के पदों पर सीधी भर्ती - 2022 का विज्ञापन जारी किया था। रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अब संशोधित आंसर की देख सकते हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो कैडर - 2022 में 2,430 रिक्तियों को भरा जाना है।

End Of Feed