UPPSC APS Recruitment 2023: यूपी में अपर निजी सचिव परीक्षा के लिए इस डेट तक करें अप्लाई, आयोग ने फिर बढ़ाई तारीख
UPPSC APS Recruitment 2023, Sarkari Naukri 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एडिशनल प्राइवेट सेक्रेट्री यानी अपर निजी सचिव परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख एक बार फिर बढ़ा दी है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
UPPSC APS Recruitment 2023
UPPSC APS Notification 2023: इस डेट तक करें अप्लाई
संबंधित खबरें
आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, यूपी एपीएस परीक्षा के लिए अब अभ्यर्थी 2 नवंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 19 अक्टूबर थी, जिसे आयोग ने बढ़ाकर 26 अक्टूबर कर दिया था। हालांकि, तकनीकी कारणों को देखते हुए अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आवेदन की तारीख में फिर बदलाव किया गया है।
UPPSC APS Bharti 2023: कौन कर सकेगा आवेदन
यूपी में एडिशनल प्राइवेट सेक्रेट्री पदों पर भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर्स डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी की आयु 21 साल से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। योग्य अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर इन स्टेप्स के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
How to Apply for UPPSC APS Recruitment 2023
- यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- इसके बाद एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
UPPSC APS Recruitment 2023: कितने पदों पर होगी भर्ती
इस प्रक्रिया के माध्यम से एडिशनल प्राइवेट सेक्रेट्री के कुल 328 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। एपीएस पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 9,300 से 34,800 रुपए महीने का वेतन दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited