UPPSC CSASE Recruitment 2024: कृषि विभाग में सरकारी नौकरी का मौका, 10 अप्रैल से करें अप्लाई, जानें डिटेल्स

UPPSC CSASE Recruitment 2024, UPPSC Agriculture Services Exam 2024: यूपीपीएससी संयुक्त राज्य कृषि सेवा परीक्षा के जरिए 268 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

UPPSC CSASE Recruitment 2024

UPPSC CSASE Recruitment 2024, UPPSC Agriculture Services Exam 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने संयुक्त राज्य कृषि सेवा परीक्षा (CSASE) 2024 का शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी कृषि विभाग में सरकारी नौकरी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर 10 अप्रैल से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 10 मई निर्धारित की गई है। हालांकि, अभ्यर्थी 16 मई तक आवेदन में सुधार कर सकेंगे।

UPPSC CSASE Notification 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस परीक्षा के माध्यम से संयुक्त राज्य कृषि सेवा के तहत 268 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आयोग द्वारा परीक्षा की सटीक तारीख तय समय पर जारी कर दी जाएगी।

UPPSC Agriculture Services Exam 2024: कौन कर सकेगा आवेदन

यूपीपीएससी संयुक्त राज्य कृषि सेवा परीक्षा में शामिल होने के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित विषय में बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए।

End Of Feed