UPPSC Medical Officer Recruitment 2024: मेडिकल ऑफिसर के पद पर 2500 से ज्यादा वैकेंसी, जानें कैसे करें अप्लाई

UP Medical Officer Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की तरफ से मेडिकल ऑफिसर एलोपैथी के पद पर बंपर वैकेंसी निकली है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 2535 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- upssc.up.nic.in पर जाना होगा।

Medical Officer Jobs

यूपी में मेडिकल ऑफिसर की वैकेंसी

UP Medical Officer Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में मेडिकल ऑफिसर के पद पर बंपर भर्तियां होने वाली हैं। उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) की तरफ से इस संबंध में शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 2500 से ज्यादा पदों पर भर्तियां होंगी। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में शुरू होंगी।

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च 2024 शुरू हो जाएगी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 12 अप्रैल 2024 तक का समय मिलेगा। इसमें आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स 23 अप्रैल 2024 तक फॉर्म करेक्शन कर सकते हैं। आवेदन शुरू होने के बाद नीचे दिए स्टेप्स से अप्लाई कर सकते हैं।

UP Medical Officer Recruitment के लिए करें अप्लाई

  • आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- upssc.up.nic.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट की होम पेज पर Updates के लिंक क्लिक करें।
  • इसके बाद UPPSC Medical Officer Recruitment 2024 के लिंक पर जाना होगा।
  • अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद प्रिंट लेकर रख लें।

कौन कर सकता है अप्लाई?

यूपीपीएससी की तरफ से जारी शॉर्ट नोटिस के अनुसार, मेडिकल ऑफिसर एलोपैथी में कुल 2532 खाली पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास संबंधित फील्ड में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। हालांकि, डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही वैकेंसी के लिए योग्यता की पूरी जानकारी दी जाएगी।

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास वन टाइम रजिस्ट्रेशन का लिंक होना जरूरी है। बात करें उम्र सीमा की तो मेडिकल ऑफिसर के पद पर 21 साल से ज्यादा उम्र वाले ही आवेदन कर सकते हैं। वहीं, उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। आरक्षण के दायरे में आने वाली युवाओं को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Newsletter!

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited