UPPSC RO ARO Exam 2024 Date: घोषित हुई यूपीपीएससी RO व ARO एग्जाम डेट, जानें किस तारीख को होगी परीक्षा
UPPSC RO ARO Re Exam 2024, UPPSC RO ARO Exam 2024 Date: यूपीपीएससी समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) भर्ती परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी को किया गया था। हालांकि, पेपर लीक होने की वजह से बाद में यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी। जिसके बाद अधिकारियों को 6 महीने के अंदर दोबारा परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए थे।
UPPSC RO ARO Exam 2024
UPPSC RO ARO Re Exam 2024, UPPSC RO ARO Exam 2024 Date: यूपीपीएससी आरओ एआरओ एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर एग्जाम की तारीख चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से यूपीपीएससी एग्जाम कैलेंडर 2024 (UPPSC Exam Calendar 2024) डाउनलोड कर सकते हैं।
UPPSC RO ARO Re Exam 2024: दिसंबर में होगी परीक्षा
यूपीपीएससी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार, समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का आयोजन 22 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। इस परीक्षा के तहत दो पेपर होंगे। पहले पेपर में जनरल स्टडीज से 140 अंको के 140 सवाल और दूसरे पेपर में जनरल हिंदी से 60 अंको के 60 सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक पेपर हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। ध्यान रहे कि गलत जवाब पर 1/3 अंक की निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है।
UPPSC RO ARO Prelims Exam 2024: पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर
यूपीपीएससी समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा में पास होने के के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को कम से कम 40 प्रतिशत अंक हासिल करना होगा। वहीं, एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक हासिल करना होगा। बता दें कि इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही मेन्स एग्जाम में शामिल होने के योग्य होंगे।
UPPSC RO ARO Exam 2024 Date: रद्द हो गई थी परीक्षा
इस परीक्षा के माध्यम से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के कुल 411 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 44900 रुपए से 142400 रुपए महीने तक का वेतन दिया जाएगा। बता दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए 11 फरवरी को प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन किया गया था। हालांकि, पेपर लीक होने की वजह से बाद में यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी। अब आयोग द्वारा यह परीक्षा दोबारा दिसंबर में आयोजित की जाएघी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अंकिता पाण्डेय author
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited