UPSC CAPF Exam 2024 Date: जारी हुई यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट एग्जाम डेट, जानें कब व कैसे होगी परीक्षा

UPSC CAPF Exam 2024 Date: यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा के माध्यम से असिस्टेंट कमांडेंट के कुल 506 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

UPSC CAPF Exam 2024 Date

UPSC CAPF Exam 2024 Date, UPSC CAPF Assistant Commandant Exam 2024 Schedule: यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट एग्जाम (UPSC CAPF AC Exam 2024) का शेड्यूल आज यानी 25 जून को जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर यूपीएससी सीएपीएफ एग्जाम 2024 शेड्यूल चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यहां दी गई डायरेक्ट लिंक से भी पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।

UPSC CAPF AC Exam 2024 Date: दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, यूपीएससी सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा 4 अगस्त 2024 (रविवार) को देश के 47 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। पेपर 1 सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगा। वहीं, पेपर 2 का आयोजन 2 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा। वहीं, इसका एडमिट कार्ड परीक्षा के एक सप्ताह पहले जारी किए जाने की संभावना है। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

UPSC CAPFAC Exam 2024 Pattern: ऐसे होगी परीक्षा

End Of Feed