UPSC CAPF Answer Key 2024: यूपीएससी सीएपीएफ एग्जाम की आंसर-की, upsc.gov.in से ऐसे डाउनलोड करें पीडीएफ

UPSC CAPF Answer Key 2024 PDF Download: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा की आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जल्द ही जारी की जाएगी। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 4 अगस्त को दो शिफ्ट में किया गया।

UPSC CAPF Answer Key 2024

UPSC CAPF Answer Key 2024 PDF Download: यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा में शामिल युवाओं के लिए बड़ी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा की आंसर-की (UPSC CAPF Answer Key 2024) जल्द ही जारी की जाएगी। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से आंसर-की (UPSC CAPF AC Answer Key 2024) डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा यहां भी यूपीएससी सीएपीएफ आंसर-की 2024 की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दी जाएगी।

UPSC CAPF Answer Key 2024: दो शिफ्ट में हुई थी परीक्षा

आयोग द्वारा सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा 4 अगस्त 2024 (रविवार) को देश के 47 केंद्रों पर आयोजित की गई। पेपर 1 का आयोजन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और पेपर 2 का दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया। पेपर 1 में 250 अंकों के सवाल और पेपर 2 में 200 अंकों के सवाल पूछे गए थे। बता दें कि इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही फिजिकल टेस्ट में शामिल हो सकेंगे।

UPSC CAPF Answer Key 2024 PDF: कब आएगी आंसर-की

यूपीएससी सीएपीएफ आंसर-की जारी होने की सटीक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आंसर-की जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। वहीं, इस परीक्षा का रिजल्ट सितंबर में जारी किए जाने की संभावना है। यूपीएससी सीएपीएफ रिजल्ट के साथ ही कट ऑफ मार्क्स भी जारी किया जाएगा। बता दें कि कट ऑफ मार्क्स कैंडिडेट्स की कुल संख्या और परीक्षा के डिफिकल्टी लेवल जैसे फैक्टर पर निर्धारित किया जाता है।

End Of Feed