UPSC CAPF Recruitment 2024: सेंट्रल पुलिस फोर्स में असिस्टेंट कमांडेंट की बंपर वैकेंसी, ग्रेजुएट कर सकते हैं अप्लाई

UPSC CAPF Assistant Commandant Recruitment 2024: सेंट्रल पुलिस फोर्स जैसे CISF, CRPF, BSF, BSF और ITBP में असिस्टेंट कमांडेंट के खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 506 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा।

CAPF में सरकारी नौकरी का मौका

UPSC CAPF Assistant Commandant Recruitment 2024: सेंट्रल पुलिस फोर्स में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की तरफ से Central Police Force जैसे CISF, CRPF, BSF, BSF और ITBP में असिस्टेंट कमांडेंट के खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 506 पदों पर भर्तियां होंगी।

यूपीएससी की तरफ से यह वैकेंसी जारी हुई है। इसमें आवेदन प्रक्रिया आज यानी 26 अप्रैल 2024 से शुरू हो जाएगी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 14 मई 2024 तक का समय दिया गया है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स अपने फॉर्म में 15 मई से 21 मई 2024 तक करेक्शन कर सकते हैं। इस वैकेंसी में आवेदन करने से पहले कैंडिडेट्स यहां योग्यता, आयु और एप्लीकेशन फॉर्म भरने का तरीका देख सकते हैं।

UPSC CAPF Assistant Commandant के लिए योग्यता

असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा भर्ती बोर्ड द्वारा निर्धारित फिजिकल एलिजिबिलिटी के दायरे में आना जरूरी है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 20 साल से ज्यादा और 25 साल से कम होनी चाहिए। कैंडिडेट्स के उम्र की गणना 1 अगस्त 2024 के आधार पर होगी।

End Of Feed