UPSC CDS Result 2022: यूपीएससी सीडीएस 1 परिणाम के अंक जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
UPSC CDS 1 Exam 2022 Marks Released: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) 1 परीक्षा, 2022 में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के अंकों की घोषणा की है। अंतिम परिणाम 12 जनवरी को घोषित किया गया था और अब आयोग ने चयनित उम्मीदवारों के अंक जारी कर दिए हैं, उम्मीदवार यहां दिए डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं।
यूपीएससी सीडीएस 1 परिणाम के अंक जारी
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) 1 परीक्षा, 2022 में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के लिए अंक जारी कर दिए हैं। अंतिम परिणाम 12 जनवरी, 2023 को घोषित किया गया था और अब आयोग ने चयनित उम्मीदवारों के अंक जारी कर दिए हैं। बता दें, UPSC website पर अंक देखने के लिए लिंक उपलब्ध है, हालांकि आप नीचे दिए गए लिंक से भी अंक देख सकते हैं।
UPSC CDS I फाइनल रिजल्ट 2022: मार्क्स कैसे चेक करें
- सबसे पहले upsc.gov.in पर जाएं।
- यहां 'व्हाट्स न्यू सेक्शन' के तहत उपलब्ध यूपीएससी सीडीएस I मार्क लिंक पर क्लिक करें।
- अब नया पेज खुलेगा, जहां आपको पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा।
- रोल नंबर या नाम का उपयोग करके अंक चेक कर सकते हैं, पीडीएफ फॉर्म में है।
रिजल्ट नोटिफिकेशन में यूपीएससी ने कहा कि मेरिट लिस्ट तैयार करते समय उम्मीदवारों के मेडिकल एग्जामिनेशन के रिजल्ट को ध्यान में नहीं रखा गया है। यूपीएससी सीडीएस 1, 2022 में, कुल 198 उम्मीदवारों ने संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (I), 2022 के अपने परिणाम परिणामों के आधार पर अर्हता प्राप्त की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited