UPSC Recruitment 2022: यूपीएससी ने जारी किया नया नोटिफिकेशन, upsc.gov.in पर 27 अक्टूबर तक करें अप्लाई

UPSC Recruitment 2022, UPSC Notification 2022: संघ लोक सेवा आयोग ने ड्रग इंस्पेक्टर, असिस्टेंट प्रोफेसर, साइंटिस्ट और सीनियर डिजाइन ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य अभ्यर्थी 27 अक्टूबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। तय समय के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

यूपीएससी ने नया भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है।

मुख्य बातें
  • यूपीएससी ने जारी किया नोटिफिकेशन
  • ड्रग इंस्पेक्टर सहित कई पद खाली
  • 27 अक्टूबर से पहले करना होगा आवेदन

UPSC Recruitment 2022, upsc.gov.in: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ड्रग इंस्पेक्टर, असिस्टेंट प्रोफेसर और साइंटिस्ट सहित अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अभ्यर्थी यूपीएससी भर्ती 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर 27 अक्टूबर 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से सीनियर डिजाइन ऑफिसर के 1 पद, साइंटिस्ट बी के 10 पद, जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर के 1 पद, असिस्टेंट आर्किटेक्ट के 13 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 1 पद और ड्रग इंस्पेक्टर के 26 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। ड्रग इंस्पेक्टर और असिस्टेंट आर्किटेक्ट पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 8 के तहत सैलरी दी जाएगी। ‌जबकि, ‌सीनियर डिजाइन ऑफिसर पदों के लिए लेवल 11 के तहत सैलरी मिलेगी।

End of Article
अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें

Follow Us:
End Of Feed