UPSC Recruitment 2024: यूपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कई पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें कहां और कैसे करें अप्लाई

UPSC Recruitment 2024 For Assistant Professor: यूपीएससी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 322 खाली पदों पर भर्तियां होंगी। ये भर्तियां UPSC Special Grade 3 के तहत होने वाली हैं। इसमें डिप्टी सुपरिटेंडेंट आर्क्योनोलोजिकल केमिस्ट, डिप्टी सुपरिटेंडेंट आर्क्योनोलोजिस्ट, सिविल हाइड्रोग्राफिरक, हाइड्रोग्राफिक ऑफिसर, स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर इन फॉरेंसिक मेडिसिन जैसे पदों पर भर्तियां होनी हैं।

UPSC Recruitment

UPSC में बंपर वैकेंसी

UPSC Recruitment 2024 For Assistant Professor: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की तरफ से असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 322 खाली पदों पर भर्तियां होंगी। ये भर्तियां UPSC Special Grade 3 के तहत होने वाली हैं। इसमें डिप्टी सुपरिटेंडेंट आर्क्योनोलोजिकल केमिस्ट, डिप्टी सुपरिटेंडेंट आर्क्योनोलोजिस्ट, सिविल हाइड्रोग्राफिरक, हाइड्रोग्राफिक ऑफिसर, स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर इन फॉरेंसिक मेडिसिन जैसे पदों पर भर्तियां होनी हैं।

Sarkari Naukri के लिए यूपीएससी की तरफ से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 13 जून 2024 तक का समय दिया गया है। इस वैकेंसी में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।

UPSC Recruitment 2024: ऐसे करें अप्लाई

  • आवेदन करने के लिए यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आयोग की वेबसाइट का पेज ओपन हो जाएगा।
  • अब वेबसाइट की होमपेज पर जाकर यूपीएससी रिक्रूटमेंट 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी सभी जरूरी डिटेल्स भरें और सभी डॉक्यूमेंट्स भी सही साइज में अपलोड करें।
  • एप्लीकेशन फीस सब्मिट करने के बाद फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
UPSC Recruitment 2024 Notification यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें।

कौन कर सकता है आवेदन?

यूपीएससी के इन पदों के लिए अलग-अलग योग्‍यताएं निर्धारित की गईं हैं। जैसे डिप्टी सुपरिंटेंडिंग आर्कियोलॉजिक केमिस्ट के पद के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री, डिप्टी सुपरिंटेंडिंग आर्कियोलॉजिस्ट के लिए मास्टर डिग्री मांगा गया है। वहीं स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 असिस्टेंट प्रोफेसर (फोरेंसिक मेडिसिन) के लिए उम्‍मीदवार के पास MBBS डिग्री होना चाहिए। इसी तरह स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 असिस्टेंट प्रोफेसर (जनरल मेडिसिन) के लिए भी MBBS होना जरूरी है।

UPSC Recruitment आयु सीमा

यूपीएससी की इन नौकरियों के लिए अभ्‍यर्थी की उम्र 35 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। दरअसल, General and EWS के लिए आयु सीमा 35 साल और ओबीसी के लिए 38 वर्ष रखी गई है। एससी और एसटी के लिए 40 साल और पीडब्ल्यूडी के लिए 45 साल की आयु निर्धारित की गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Ravi Mallick author

सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited