UP Sarkari Naukri 2024: स्वास्थ्य विभाग में बंपर वैकेंसी, जानें कहां और कैसे करें अप्लाई, देखें सैलरी डिटेल्स
UPSSSC BCG Technician Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की तरफ से बीसीजी टेक्नीशियन के खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जुलाई 2024 को शुरू होगी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 7 अगस्त 2024 तक का समय दिया जाएगा।
UP BCG Technician की वैकेंसी
UPSSSC BCG Technician Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की तरफ से बीसीजी टेक्नीशियन के खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी। ये भर्तियां कुल 255 खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी। ये भर्तियां उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग के अंतर्गत होनी है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में बीसीजी टेक्नीशियन के पद पर निकली इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जुलाई 2024 को शुरू होगी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 7 अगस्त 2024 तक का समय दिया जाएगा। इस वैकेंसी के लिए परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है। ऐसे में जो कैंडिडेट्स इस वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो नीचे दिए स्टेप्स से अप्लाई कर सकेंगे।
UPSSSC BCG Technician के लिए करें अप्लाई
- आवेदन शुरू होने के बाद इस वैकेंसी में अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल वेबसाइट- upsssc.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद Uttar Pradesh UPSSSC BCG Technician Recruitment 2024 Mains Exam के लिंक पर क्लिक करें।
- अब Apply Online के ऑप्शन पर जाएं।
- इसके बाद मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
- आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
एप्लीकेशन फीस
उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बीसीजी टेक्नीशियन के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को फीस जमा करना जरूरी है। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 25 रुपये फीस जमा करने होंगे। फीस का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं।
योग्यता और सैलरी
बीसीजी टेक्नीशियन के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा टीबी प्रोग्राम में डिप्लोमा करने वाले आवेदन के पात्र हैं। वहीं, कैंडिडेट्स को UPSSSC PET 2023 परीक्षा पास होना जरूरी है। इसके स्कोरकार्ड के आधार पर ही सेलेक्शन होगा। इसमें सेलेक्ट होने के बाद सैलरी 5,500 रुपये से 20,200 रुपये के बीच होगी। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited