UP Police Vacancy 2023: यूपी पुलिस कांस्टेबल के पदों पर वैकेंसी, तुरंत करें अप्लाई, जानें योग्यता, आयु सीमा व आवेदन प्रक्रिया
UP Police Vacancy 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रवर्तन कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
UP Police Constable Vacancy 2023: यूपी पुलिस कांस्टेबल के पदों पर लैकेंसी
UP Police Constable Rcruitment 2023: Apply Online
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रदेश सरकार के प्रवर्तन कांस्टेबल के पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक से दो दिन के भीतर पुलिस विभाग के 62000 कांस्टेबल, फायरमैन व सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। यहां आप प्रवर्तन कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया व आवेदन प्रक्रिया से लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
UPSSSC Emforcement Constable Vacancy 2023: कितने पदों पर वैकेंसीउत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशम के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया के तहत प्रवर्तन कांस्टेबल के कुल 477 पदों पर भर्ती की जाएगी। ध्यान रहे यहां केवल अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन को स्वीकार किया जाएगा।
UPSSSC Recruitment 2023 : शैक्षणिक योग्यतायहां आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त होर्ड से 12वीं परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए। ध्यान रहे 12वीं पास अभ्यर्थी ही यहां आवेदन कर सकेंगे।
UPSSSC Emforcement Constable Age Limit: आयु सीमाउत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के प्रवर्तन कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही यहां आरक्षित वर्ग यानी एससी, एसटी, ओबीसी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
UPSSSC Eforcement Physical Eligibility: शारीरिक पात्रताउत्तर प्रदेश के प्रवर्तन कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई 168 सेमी होनी चाहिए, जबकी अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 160 सेमी लंबाई निर्धारित की जाएगी। वहीं महिला अभ्यर्थियों की लंबाई 152 सेमी होनी चाहिए। इसके अलावा पुरुष उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए 79 सेमी औऱ फुलाकर 5 सेमी ज्यादा होनी चाहिए।
UPSSSC Emforcement Constable Recruitment Apply Online- upsssc.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर Enforcement Constable Recruitment 2023 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, एसएमएस के जरिए फोन पर पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आ जाएगा।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
- मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
चयन प्रक्रियायहां उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा व शारीरिक पात्रता परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए पीईटी व पीएसटी परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों का प्रवर्तन कांस्टेबल के पदों पर चयन किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited