UPSSSC JE Recruitment 2024: जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा के लिए बढ़ी आवेदन की आखिरी तारीख, अब इस तारीख तक भरें फॉर्म

UPSSSC JE Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। योग्य अभ्यर्थी अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर 28 जून 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।


UPSSSC JE Recruitment 2024

UPSSSC JE Recruitment 2024, UPSSSC JE Mains Registration Extended: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने जूनियर इंजीनियर के 4016 पदों पर भर्ती (UPSSSC JE Vacancy 2024) परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख (UPSSSC JE Application Extended) बढ़ा दी है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इस परीक्षा के लिए अप्लाई नहीं किया है, वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर 28 जून 2024 तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रहे कि तय समय के बाद दोबारा आवेदन का मौका नहीं दिया जाएगा।

UPSSSC JE Application 2024 Date: इस तारीख तक करें अप्लाई

आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 7 जून निर्धारित की गई थी। जबकि, आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए 14 जून तक समय दिया गया था। हालांकि, अब अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर 28 जून 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, शुल्क समायोजन और आवेदन पत्र में सुधार करने की आखिरी तारीख 5 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।

How to apply for UPSSSC JE Recruitment 2024

  • आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
  • फिर जूनियर इंजीनियर के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
  • फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।
End Of Feed