UPSSSC Recruitment 2023: यूपी में पीईटी पास के लिए निकली नौकरी, upsssc.gov.in पर इस डेट तक करें अप्लाई
UPSSSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने डेंटल हाईजिनिस्ट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर तय समय के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
UPSSSC Recruitment 2023
आयोग की वेबसाइट पर जाकर कर सकेंगे आवेदन
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन शुल्क 30 जून से जमा कर सकते हैं। वहीं ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई है। अभ्यर्थी शुल्क समायोजन एवं आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 27 जुलाई है।
पीईटी पास करें आवेदन
दंत स्वास्थ्य विज्ञानी मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की शार्ट लिस्टिंग उनकी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा- 2022 (Preliminary Eligibility Test- PET-2022) के स्कोर के आधार पर की जाएगी। ऐसे में इस परीक्षा में प्रतिभाग के लिए केवल वही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 (Preliminary Eligibility Test- PET 2022 ) में सम्मिलित हुए हैं एवं उन्हें आयोग द्वारा स्कोर कार्ड जारी किया गया है। प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 में वास्तविक (Absolute) स्कोर अथवा नार्मलाइस्ड स्कोर में शून्य या उससे कम/नकारात्मक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट नहीं किया जाएगा।
ऑनलाइन करें अप्लाई
अभ्यर्थी, आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in के Homepage पर Live Advertisement Segment के अंतर्गत संबन्धित विज्ञापन पर क्लिक कर उक्त विज्ञापन को डाउनलोड या देख सकते हैं। अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र भरने के लिए समस्त प्रक्रियाएं एक बार में ही पूर्ण की जा सकती हैं। आवेदन की प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन भरने से संबन्धित दिशा-निर्देश नीचे दिये गए हैं।
स्टेट डेंटल काउंसिल उत्तर प्रदेश में रजिस्ट्रेशन है जरूरी
अभ्यर्थियों से आवेदन के स्तर पर केवल ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क ही लिया जाएगा जबकि मुख्य परीक्षा के लिए शार्टलिस्ट किए जाने की दशा में शार्टलिस्ट अभ्यर्थी द्वारा मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा शुल्क अलग से देय होगा, जिसका भुगतान मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पहले किया जाना होगा। आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्था से दंत स्वास्थ्य में प्रमाण पत्र या डिप्लोमा होना जरूरी है। साथ ही स्टेट डेंटल काउंसिल उत्तर प्रदेश में पंजीकृत होना आवश्यक है। वहीं अभ्यर्थी ने पहली जुलाई को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो और 40 वर्ष से अधिक आयु न हो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited