Sarkari Naukri UPSSSC Recuitment 2024: टेक्निकल असिस्टेंट के 3446 पदों पर बंपर भर्ती, जानें कब से शुरू होंगे आवेदन

UPSSSC Technical Assistant Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) कृषि विभाग के अधीन प्राविधिक सहायक ग्रुप C के 3446 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। आवेदन आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।

Sarkari Naukri 2023 Latest Jobs Notification

UPSSSC Technical Assistant Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) कृषि विभाग के अधीन प्राविधिक सहायक ग्रुप C के 3446 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी के 3,446 रिक्त पदों पर चयन के लिए आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं। इसके लिए पहली मई से आवेदन लिए जाएंगे। वहीं आवेदन की लास्ट डेट 31 मई है। आवेदन आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसमें किसी भी तरह का संशोधन 7 जून तक किया जा सकेगा। आवेदन के लिए PET-2023 वाले पात्र होंगे। प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी मुख्य परीक्षा के लिए विज्ञापित पदों के सापेक्ष श्रेणीवार 15 गुणा अभ्यर्थियों को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023 में उनके स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

Technical Assistant Jobs: ऑनलाइन आवेदन शुल्क

प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी के 3,446 रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदन के लिए शुल्क 25 रुपये है। अभ्यर्थी की आयु एक जुलाई 2024 को 21 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति/जनजाति और सरकार की ओर से अधिसूचित अन्य श्रेणियों को नियमानुसार छूट मिलेगी।

UPSSSC Technical Assistant Recuitment 2024

Technical Assistant in UP: शैक्षिक योग्यता

मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त संस्था या विश्वविद्यालय से कृषि में स्नातक उपाधि या इसके समकक्ष बीएससी (ऑनर्स) कृषि, बीएससी उद्यान/बीएससी (आनर्स) उद्यान, बीएससी फॉरेस्ट्री/बीएससी (आनर्स) फॉरेस्ट्री, बीटेक (कृषि अभियंत्रण), कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की ओर से दी जाने वाली बीएससी (गृह विज्ञान)/कम्युनिटी साइंस में चार वर्षीय डिग्री होना आवश्यक है।

End Of Feed