UPSSSC Technical Assistant Recruitment 2024: टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर निकली बंपर भर्ती, आज से करें अप्लाई, जानें योग्यता
UPSSSC Technical Assistant Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने टेक्निकल असिस्टेंट ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले यहां सभी आवश्यक जानकारी चेक कर सकते हैं।
UPSSSC Technical Assistant Recruitment 2024
UPSSSC Technical Assistant Recruitment 2024, Sarkari Naukri 2024: सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने टेक्निकल असिस्टेंट ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर आज यानी 1 मई से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 मई 2024 निर्धारित की गई है।
UPSSSC Technical Assistant Vacancy 2024: कितने पदों पर होगी भर्ती
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से टेक्निकल असिस्टेंट ग्रुप सी के 3446 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सामान्य वर्ग के 1813 पद, ईडब्ल्यूएस के 344 पद, ओबीसी के 629 पद, एससी के 509 पद और एसटी के 151 पद शामिल हैं। इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को वेतन लेवल 4 के तहत 25500 रुपये से 81100 रुपये महीने का वेतन दिया जाएगा।
UPSSSC Sarkari Naukri 2024: कौन कर सकेगा अप्लाई
टेक्निकल असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके अलावा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में बैचलर्स डिग्री और यूपी पीईटी सर्टिफिकेट अनिवार्य है।
How to Apply for UPSSSC Technical Assistant Recruitment 2024
- आयोग की आधिकारिक वेबसाइटupsssc.gov.in पर जाएं।
- फिर टेक्निकल असिस्टेंट ग्रुप सी के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रकिया पूरी करें।
- फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- सभी दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर दें।
- फॉर्म जमा करने के बाद एक कॉपी संभाल कर रख लें।
UPSSSC Group C Recruitment 2024: इस बात का रखें ध्यान
अभ्यर्थी यूपी टेक्निकल असिस्टेंट ग्रुप सी भर्ती के लिए 1 मई से 31 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए 25 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited