Quiet Quitting और Quiet Hiring में क्या है अंतर

What is Quiet Quitting and Quiet Hiring: क्या आप जानते हैं क्वायट क्विटिंग और क्वायट हायरिंग के बारे में, यदि नहीं तो यह खबर आपके काम की है। रोजगार की राह देख रहे युवाओं को पता होना चाहिए कि इन नए नए टर्म का क्या मतलब है, और उनके करियर पर क्या फर्क पड़ेगा

Quiet Quitting Quiet Hiring

Quiet Quitting और Quiet Hiring में क्या है अंतर (image source - pixabay)

What is Quiet Quitting and Quiet Hiring: कॉर्पोरेट सेक्टर में हमेशा कुछ न कुछ नया होता रहता है, जैसे कि इस समय आप इंटरनेट पर तमाम कॉर्पोरेट दफ्तरों से फायरिंग (कर्मचारियों की सेवा समाप्त करना) की खबरों को सुन रहे होंगे। हालांकि फायरिंग की खबरें हमेशा से ही दुखद होती हैं, फिर चाहें वह छोटे स्तर पर हो या मास लेवल पर हो। अब ऐसे में एक टर्म सुन रहे होंगे Quiet Quitting और Quiet Hiring के बारे में। आइये जानें क्या है यह

Quiet Quitting उन कर्मचारियों को संदर्भित करता है जो अपने काम में पूरी आवश्यकता के अनुसार प्रयास नहीं करते हैं और जॉब को चुपचाप छोड़ देते हैं। हालांकि आवश्यक से अधिक समय, प्रयास या उत्साह नहीं लगाना भी quiet quitting में अंतर्गत आता है। 2022 के एक सर्वेक्षण (Gallup survey) से पता चला कि कम से कम आधे अमेरिकी चुपचाप से नौकरी छोड़ देते हैं।

रिश्तों में दिखता है Quiet Quitting

हम इसे आस पास के रिश्तों या समाज से भी जोड़कर समझ सकते हैं, जैसे चुपचाप छोड़ना (Quiet Quitting) सिर्फ काम के माहौल में ही नहीं दिख रहा है, यह रिश्तों में भी दिख रहा है। लोग चुपचाप किसी भी तरह के रिश्ते से बाहर निकल सकते हैं, चाहे वह व्यक्तिगत हो या व्यावसायिक।

अब दूसरी तरफ नया शब्द ट्रेडिंग में आ चुका है जिसे Quiet Hiring नाम से जाता जा रहा है।

चूंकि इन दिनों आप बड़े पैमाने पर छंटनी की खबरें सुन रहे हैं, ऐसे में यह भी जानें कि इन नकारात्मक खबरों के बीच "Quiet Hiring" भी हो रही है। इसमें नए प्रतिभाओं वाले कर्मचारियों को काम पर रखा जा रहा है। इसमें यह जरूरी नहीं है कि नए कर्मचारियों को पूरा दिन काम में व्यस्त रहना होगा बल्कि उन्हें कम समय में अपने टैलेंट को दिखाना होगा।

Quiet Hiring को और अच्छे से समझते हैं, इस टर्म के तहत मौजूदा कर्मचारियों को नई भूमिकाएं निभाने का मौका दिया जाएगा या मौजूदा कर्मचारियों की जिम्मेदारियों को बढ़ाया जा सकता है या उन्हें विशिष्ट कार्य करने के लिए कहा जा सकता है या इन सब कार्यों का संजोजन भी दिया जा सकता है या इन कार्यों को पूरा कराने के लिए कंपनियां अस्थायी श्रमिकों को भी हायर कर सकती हैं, जिन्हें Quiet Hiring कहा जाएगा।

Quiet Hiring के फायदे

इस तरह की हायरिंग से कर्मचारियों कंपनी के साथ साथ उन्हें भी फायदा होगा, क्योंकि उन्हें चुनौतीपूर्ण कार्य करने का मौका मिलेगा, इससे उनकी तेजी से प्रगति के अवसर बनेंगे, वे अपने वर्तमान कौशल का विस्तार कर सकेंगे, नए कौशल सीखेंगे और करियर को तेजी दे सकेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जॉब्स (jobs News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited