क्या है मार्गदर्शन स्कीम, गांवों में शिक्षा मानक को कैसे किया जाएगा बे​हतर, नौकरी में कैसे देगी फायदा

एआईसीटीई ने मार्गदर्शन स्कीम लॉन्च की है। इस परिवर्तनकारी योजना का उद्देश्य मार्गदर्शन इंस्टीट्यूट्स (एमआई) के माध्यम से मेंटी बेनिफिशियरी इंस्टीट्यूट्स (एमबीआई) को सलाह और मार्गदर्शन प्रदान करना है।

मार्गदर्शन स्कीम (image - canva)

ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्लिकल एजुकेशन (एआईसीटीई) ने मार्गदर्शन स्कीम लॉन्च की है। इस परिवर्तनकारी योजना का उद्देश्य मार्गदर्शन इंस्टीट्यूट्स (एमआई) के माध्यम से मेंटी बेनिफिशियरी इंस्टीट्यूट्स (एमबीआई) को सलाह और मार्गदर्शन प्रदान करना है और देश भर में तकनीकी शिक्षा के मानक को ऊपर उठाना है।

एआईसीटीई के चैयरमेन प्रोफेसर टी.जी. सीताराम ने कहा, "इस मार्गदर्शन स्कीम का उद्देश्य इंस्टीट्यूशन्स की गुणवत्ता को बढ़ाना है। 10 इंस्टीट्यूशन्स को 30 लाख रुपए का आवंटन प्रदान किया जाएगा, जिन्हें उन ग्रामीण संस्थानों का मागदर्शन करने का काम सौंपा जाएगा जो अब तक मान्यता प्राप्त नहीं हो सके हैं। एआईसीटीई टीम ने इस स्कीम से अत्यधिक उन्नत विकास के प्रयास किए हैं।"

मार्गदर्शन योजना 2023-24

उन्होने कहा, "मार्गदर्शन योजना 2023-24 हमारे देश में तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इंस्टीट्यूट्स के बीच सहयोग और ज्ञान-साझाकरण को बढ़ावा देकर, हम इस शिक्षा क्षेत्र में समग्र विकास के द्वार खोल रहे हैं।"

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed