Most Demanding Jobs Sectors in India: फ्रेशर्स के लिए भारत में तेजी से बढ़ रही ये तीन नौकरियां, तुरंत कर लें चेक

Which Field has Highest Demand in India: सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सिस्टम इंजीनियर और प्रोग्रामिंग एनालिस्ट उन तीन टॉप नौकरियों में शामिल है, जिनमें फ्रैश ग्रेजुएट्स की मांग सबसे अधिक है। 28 मई को आई एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है।

भारत की मोस्ट डिमांडिंग जॉब्स

Most Demanding Sectors for Jobs in India: भारत में नौकरी की डिमांग बहुत ज्यादा है, इसका एक कारण यहां की बढ़ती जनसंख्या और 70 प्रतिशत लोगों की उम्र युवावस्था के आसपास होना है। ऐसे में आज जानेंगे कि यदि आप फेशर हैं, तो कहां या किस सेक्टर में नौकरी के लिए अप्लाई करना एक अच्छा निर्णय साबित हो सकता है। (In which sector do freshers apply the most?) बता दें, बीते दिन 28 मई को एक रिपोर्ट आई है, जिसमें बताया गया है कि भारत में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सिस्टम इंजीनियर और प्रोग्रामिंग एनालिस्ट उन तीन टॉप नौकरियों में शामिल है, जिनमें फेशर ज्यादा अप्लाई करते हैं।

रिपोर्ट में बताया गया कि एंट्री लेवल जॉब के लिए डिजाइन, एनालिस्ट्स और प्रोग्रामिंग टॉप स्किल हैं, जिनकी मांग सबसे अधिक की जाती है।

सालाना आधार पर ऑन-साइट यानी दफ्तर पर नौकरी में 15 प्रतिशत की गिरावट हुई है। वहीं, हाइब्रिड नौकरियों में 52 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है।

End Of Feed