लॉजिस्टिक और डिफेंस सेक्टर में रोजगार के अवसर तैयार कर रही योगी सरकार, 1410 युवाओं को मिलेगा मौका

उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही युवाओं के लिए रोजगार के 1410 अवसर सृजित करने जा रही है। यूएसए और कनाडा की कंपनियों से अलग अलग क्षेत्रों में यूपी में निवेश के प्रस्ताव मिले हैं और इन्हीं निवेश के प्रस्तावों से रोजगार के अवसर तैयार होंगे।

उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही युवाओं के लिए रोजगार के 1410 अवसर सृजित करने जा रही है। यूएसए और कनाडा के निवेशकों को 'नये भारत का नया उत्तर प्रदेश' निवेश का सबसे बेहतर गंतव्य दिख रहा है। इन देशों में गई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सेकेंड टीम प्रदेश की बदली हुई तस्वीर निवेशकों के सामने रखने में सफल रही, जिसका नतीजा है कि सरकार को एक तरफ जहां प्रदेश में कई निवेश प्रस्ताव (लेटर ऑफ इंटेंट) मिले। वहीं दूसरी तरफ आठ निवेशकों ने 19,265 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन (एमओयू) भी साइन किए। यूएसए और कनाडा की कंपनियों से अलग अलग क्षेत्रों में यूपी में निवेश के प्रस्ताव मिले हैं और इन्हीं निवेश के प्रस्तावों से रोजगार के अवसर तैयार होंगे।

संबंधित खबरें

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना एवं पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में इन देशों में गई टीम ने तीन दिनों में 51 गवर्मेंट टू गवर्मेंट (जी 2 जी) और बिजनेस टू बिजनेस (बी 2 बी) बैठकें की। इससे प्रदेश को 41 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के 27 लेटर ऑफ इंटेंट प्राप्त हुए, जिनमें से आठ प्रस्ताव एमओयू में तब्दील हुए। इनमें 4 एमओयू रणनीतिक साझेदारी के हस्ताक्षरित हुए। बाकी बचे 19 प्रस्तावों पर एमओयू जीआईएस-23 से पहले साइन होने की उम्मीद है।

संबंधित खबरें

यूएसए और कनाडा के दौरे पर गई टीम ने निवेशकों और वहां की सरकार के प्रतिनिधियों के समक्ष नये और बदले हुए उत्तर प्रदेश की तस्वीर भी रखी। इस कड़ी में विधानसभा सतीश महाना ने कनाडा में भारतीय मूल के विधायक और ब्रिटिश कोलंबिया विधान सभा के अध्यक्ष राज चौहान से मुलाकात की। इस दौरान आयोजित हुए गोलमेज सम्मेलन में दोनों नेताओं ने गवर्मेंट टू गवर्नमेंट बात की। वहीं पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कनाडा के वन मंत्री, एवं रोजगार और इकोनॉमिक रिकवरी मंत्री और व्यापार के राज्य मंत्री से मुलाकात की।

संबंधित खबरें
End Of Feed