आपातकाल के दौरान जब नाटकीय ढंग से हाईजैक हुआ था विमान; जानिए आज की तारीख का इतिहास

10 September History: दुनिया के इतिहास में 10 सितंबर का दिन बहुत महत्वपूर्ण घटना के साथ दर्ज है। आज ही के दिन एक विमान को बड़े नाटकीय अंदाज में हाईजैक किया गया था। अपहरणकर्ताओं ने पायलट को पिस्तौल दिखाकर विमान को लीबिया ले जाने की कोशिश की थी, लेकिन विमान लीबिया नहीं गया, बल्कि लाहौर में लैंडिंग हुई।

आज का इतिहास

मुख्य बातें
  • 1846 में एलियास होवे ने सिलाई मशीन का पेटेंट कराया।
  • 1847 में हवाई द्वीप में पहला थियेटर खुला।
  • 1926 में जर्मनी मित्र राष्ट्रों के संघ में शामिल हो गया।
10 September History: देश में आपातकाल के हंगामों के बीच 1976 में 10 सितंबर के दिन इंडियन एयरलाइंस के एक विमान को बड़े नाटकीय अंदाज में अगवा कर लिया गया था। दस सितंबर, 1976 को दिल्ली के पालम हवाई अड्डे से इंडियन एयरलाइंस के बोइंग 737 विमान ने 66 यात्रियों के साथ मुंबई (तब बंबई) के लिए उड़ान भरी थी। रास्ते में दो अपहरणकर्ताओं ने पायलट को पिस्तौल दिखाकर विमान का अपहरण कर लिया।
अपहरणकर्ता विमान को लीबिया ले जाना चाहते थे, लेकिन पायलट की समझदारी से विमान को लाहौर ले जाया गया और वहां पाकिस्तानी अधिकारियों के सहयोग से विमान यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित मुक्त कराया गया।
इतिहास में 10 सितंबर की तारीख में दर्ज महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:
End Of Feed