सिलसिलेवार बम धमाकों से दहली थी मुंबई; 187 लोगों की मौत से देश में पसरा था मातम; जानें आज का इतिहास

11 July 2024: इतिहास में 11 जुलाई का दिन कई ऐतिहासिक घटनाओं के साथ दर्ज है। आज ही के दिन देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में एक के बाद एक कई बम धमाके हुए थे। इन धमाकों में 187 लोगों की मौत हो गई। वहीं, साल 2008 में एप्पल ने आज ही के दिन आईफोन 3जी लॉन्च किया था।

आज का इतिहास

मुख्य बातें
  • 1948 में यरूशलम पर हुआ था पहला हवाई हमला।
  • 2006 में मुंबई लोकल में हुआ था सिलसिलेवार बम ब्लास्ट।
  • 2008 में एप्पल ने आईफोन 3जी किया था लॉन्च।

11 July 2024: पिछले कुछ दशकों से आतंकवाद दुनियाभर में एक नासूर बनकर उभरा है। ग्यारह जुलाई को आतंकवाद ने देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई को एक ऐसा जख्म दिया था, जिसकी टीस समय के साथ-साथ बढ़ती चली गई।

मुंबई की लोकल रेलगाड़ियों में से कुछ में 11 जुलाई, 2006 को एक के बाद एक कई बम धमाके हुए थे। इन धमाकों में 187 लोगों की मौत हो गई और लगभग 700 लोग घायल हुए थे। इस दिन की अन्य बड़ी घटनाओं की बात करें तो 11 जुलाई 1989 से इस दिन को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत हुई थी।

देश और दुनिया के इतिहास में 11 जुलाई की तारीख में दर्ज अन्य घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:

1889 : सोवा बाजार क्लब किसी फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने वाला पहला भारतीय दल बना।

End Of Feed