बदहाल पाकिस्तान का 'बदनाम' इतिहास; जब परवेज मुशर्रफ ने नवाज सरकार का किया तख्तापलट; जानें

12 October History: दुनिया के इतिहास में 12 अक्टूबर का दिन महत्वपूर्ण घटनाओं के नाम दर्ज है। आज ही के दिन पड़ोसी पाकिस्तान में परवेज मुशर्रफ ने नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार का तख्तापलट कर शासन की बागडोर अपने हाथ में ले ली थी। इस दौरान नवाज शरीफ को गिरफ्तार कर लिया गया।

पाकिस्तान में तख्तापलट

मुख्य बातें
  • 1999 में पड़ोसी पाकिस्तान में हुआ था तख्तापलट।
  • परवेज मुशर्रफ ने सत्ता की बागडोर अपने हाथ में ली थी।
  • नवाज शरीफ को किया गया था गिरफ्तार।

12 October History: पड़ोसी देश पाकिस्तान के इतिहास में 12 अक्टूबर का दिन सेना प्रमुख के हाथों सरकार के तख्तापलट के दिन के तौर पर दर्ज है। दरअसल 1999 में इसी दिन देश के तत्कालीन सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सरकार का तख्तापलट कर शासन की बागडोर अपने हाथ में ले ली थी।

इस रक्तविहीन क्रांति में नवाज पर श्रीलंका से आ रहे मुशर्रफ के विमान का अपहरण करने और आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाने के बाद उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया। बाद में उन्हें परिवार के 40 सदस्यों के साथ सऊदी अरब निर्वासित कर दिया गया।

देश-दुनिया के इतिहास में 12 अक्टूबर की तारीख में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:

1492 : इटली के खोजकर्ता क्रिस्टोफर कोलंबस की ऐतिहासिक खोज यात्रा पर निकले तीन जहाजों में से एक पर सवार लोगों ने बहामा में वाटलिंग द्वीप देखा। इसे एक नयी दुनिया की खोज कहा गया।

End Of Feed