जब दंगों से लाल हुई बंगाल की धरती; 6,000 से ज्यादा लोगों ने गंवाई थी जान, जानें आज की तारीख का इतिहास

16 August History: इतिहास में 16 अगस्त का दिन एक दुखद घटना के साथ दर्ज है। आज ही के दिन कलकत्ता में हुए सांप्रदायिक दंगों की वजह से बंगाल की धरती लाल हो गई थी। मुस्लिम लीग ने 16 अगस्त, 1946 को 'डायरेक्ट एक्शन डे' के तौर पर मनाने का ऐलान किया, जिसके बाद पूर्वी बंगाल में दंगों की आग दहक उठी।

आज का इतिहास

मुख्य बातें
  • 1691 में अमेरिका में योर्कटाउन, वर्जीनिया की खोज।
  • 1777 में अमेरिका ने ब्रिटेन को बेनिंगटन के युद्ध में हराया।
  • 1787 में तुर्किये ने रूस के विरूद्ध युद्ध की घोषणा की।
16 August History: देश के बंटवारे के समय पंजाब में हुए खूनी दंगों के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन आजादी से ठीक एक बरस पहले 16 अगस्त 1946 को कलकत्ता में हुए सांप्रदायिक दंगों ने बंगाल की धरती को लाल कर दिया। मुस्लिम लीग ने उस दिन को 'डायरेक्ट एक्शन डे' के तौर पर मनाने का ऐलान किया, जिसके बाद पूर्वी बंगाल में दंगों की आग दहक उठी।
इन दंगों की शुरूआत पूर्वी बंगाल के नोआखाली जिले से हुई थी और 72 घंटों तक चले इन दंगों में छह हजार से अधिक लोग मारे गए। दंगों में 20 हजार से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए और एक लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गए।
देश दुनिया के इतिहास में 16 अगस्त की तारीख पर दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:
1691 : अमेरिका में योर्कटाउन, वर्जीनिया की खोज।
End Of Feed