होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

जब अमेरिकी तैराक ने पेश की मिसाल और ओलंपिक में जीते आठ स्वर्ण पदक, जानें आज का तारीख का इतिहास

17 August History: इतिहास के पन्नों में 17 अगस्त की तारीख के नाम कई घटनाएं दर्ज हैं, लेकिन एक प्रमुख घटना ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। दरअसल, बीजिंग ओलंपिक खेलों में अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स ने आठ स्वर्ग पदक जीतकर एक मिसाल कायम की। हालांकि, वो एथेंस ओलंपिक में छह गोल्ड मेडल जीत चुके थे।

Today_HistoryToday_HistoryToday_History

आज का इतिहास

मुख्य बातें
  • 1858 में हवाई द्वीप में पहला बैंक खोला गया।
  • 1917 में इटली ने तुर्की के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
  • 1999 में तुर्किये में आया ज़ोरदार भूकंप।

17 August History: इतिहास में 17 अगस्त की तारीख में दर्ज प्रमुख घटनाओं की बात करें तो 2008 के बीजिंग ओलंपिक खेलों में अमेरिका के तैराक माइकल फेल्प्स ने आठ स्वर्ण पदक जीतकर इंसानी कौशल की एक मिसाल कायम की।

सात साल की उम्र से तैराकी सीखने वाले फेल्प्स ने एथेंस ओलंपिक में छह गोल्ड मेडल जीते थे, लेकिन बीजिंग ओलंपिक में उन्होंने तैराकी की सभी स्पर्धाओं में आठ स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच डाला। उनका यह कारनामा ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी चुनौती है।

देश दुनिया के इतिहास में 17 अगस्त की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:

1836 : ब्रिटेन की संसद में जन्म, विवाह और मृत्यु से संबधित पंजीकरण स्वीकार किये गये।

End Of Feed