जब अंतिम स्वतंत्र नवाब सिराजुद्दौला की हुई हत्या और अंग्रेजी हुकूमत की पड़ी नींव, जानिए आज का इतिहास

2 July History: इतिहास में दो तारीख को कई महत्वपूर्ण घटनाक्रम हुए, जिनमें अलाउद्दीन खिलजी का सिवाणा पर हमला, आंद्रेई ग्रोमिको सोवियत संघ के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए, वियतनाम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली इत्यादि शामिल हैं। आज ही के दिन 1990 में सऊदी अरब में मक्का-मीना में भगदड़ से 1,426 हज यात्रियों की मौत हो गई थी।

2 जुलाई का इतिहास

2 July History: बंगाल के अंतिम स्वतंत्र नवाब सिराजुद्दौला की हत्या के साथ ही उनके शासन की समाप्ति को भारत में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के शासन की नींव माना जाता है। प्लासी की लड़ाई में नवाब की सेना के सेनापति मीर जाफर ने धोखा किया और 23 जून, 1757 को बंगाल की सेना रॉबर्ट क्लाइव के नेतृत्व वाली ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना से हार गयी।

हार के बाद दो जुलाई 1757 को जवाब सिराजुद्दौला को पकड़ लिया गया। ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ हुए समझौते के मुताबिक मोहम्मद अली बेग ने नवाब की हत्या कर दी। सिराजुद्दौला की हत्या को लेकर ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी और मीर जाफर के बीच समझौता हुआ था।

बंगाल के अंतिम नवाब सिराजुद्दौला की कब्र पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के खुशबाग में स्थित है।

End Of Feed