Aaj Ka Itihas 20 September: अंग्रेजों की घेराबंदी के बाद आखिरी मुगल बादशाह को छोड़ना पड़ा था किला; फिर किया आत्मसमर्पण

20 September History: दुनिया के इतिहास में 20 सितंबर का दिन महत्वपूर्ण घटनाओं के नाम दर्ज है। आज ही के दिन अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर ने आत्मसमर्पण किया था जिसके बाद उन्हें कैदी बनाकर उसी किले में लाया गया था जहां उनका हुक्म चलता था। वहीं, 2018 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और विश्व चैंपियन भारोत्तोलक मीराबाई चानू को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार देने की घोषणा हुई थी।

आज का इतिहास

मुख्य बातें
  • 1388 में दिल्ली के सुल्तान फिरोज़ तुगलक तृतीय का निधन।
  • 1949 में प्रसिद्ध फिल्म निर्माता निर्देशक महेश भट्ट का जन्म।
  • 1983 में एप्पल उपग्रह ने कार्य करना बंद किया।

20 September History: भारत के इतिहास में 20 सितंबर की तारीख बहुत अहम है। 1857 में इसी दिन अंतिम मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर को आत्मसमर्पण करना पड़ा था और उन्हें ब्रिटिश मेजर होसॉन ने पकड़ लिया था।

दरअसल, मई 1857 में आजादी की पहली लड़ाई शुरू हुई थी जिसके बाद अंग्रेजों ने मौजूदा पुरानी दिल्ली की तीन महीने तक घेराबंदी किए रखी थी। 14 सितंबर को ब्रिटिश फौजों की जीत हुई थी तथा शहर पर उनका कब्जा हो गया था। 17 सितंबर को बहादुर शाह ज़फर को लालकिला छोड़ना पड़ा, जबकि 20 सितंबर को उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया, जिसके बाद उन्हें कैदी बनाकर उसी किले में लाया गया था जहां उनका हुक्म चलता था।

देश दुनिया के इतिहास में 20 सितंबर की तारीख में दर्ज अन्य घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:

1388 : दिल्ली के सुल्तान फिरोज़ तुगलक तृतीय का निधन।

End Of Feed