होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

कब छापी गई थी दुनिया की पहली बाइबिल? जानिए आज की तारीख का रोचक इतिहास

23 August History: दुनिया के इतिहास में 23 अगस्त का दिन बहुत महत्वपूर्ण घटना के साथ दर्ज है। आज ही के दिन दुनिया की पहली बाइबिल मुद्रित यानी प्रिंट हुई थी। वहीं, 1995 में देश का पहला सेलुलर फोन पश्चिम बंगाल के कलकत्ता में व्यावसायिक तौर पर पेश किया गया था।

Today_HistoryToday_HistoryToday_History

आज का इतिहास

मुख्य बातें
  • 1821 में मेक्सिको ने आजादी की घोषणा की।
  • 1922 में स्पेन के खिलाफ मोरक्को में विद्रोह।
  • 1976 में चीन में भूकंप से हजारों लोगों की मौत।

23 August History: दुनिया के इतिहास में 23 अगस्त का दिन बहुत महत्वपूर्ण घटना के साथ दर्ज है। दरअसल, दुनिया की पहली बाइबिल 23 अगस्त के दिन ही मुद्रित हुई थी। 1456 में 23 अगस्त के दिन ही जर्मनी के माइंस शहर में दुनिया की पहली छपाई मशीन बनाने वाले जर्मन वैज्ञानिक योहानेस गुटेनबर्ग ने इस बाइबिल का प्रकाशन किया था।

गुटेनबर्ग ने 380 ईस्वी के एक लैटिन अनुवाद से यह बाइबिल सफेद कागज पर काले अक्षरों में छापी थी। इसकी तीन सौ प्रतियां छापकर विभिन्न शहरों में भेजी गई थीं। वर्ष 1847 में इसकी एक प्रति अमेरिका पहुंची, जो अब न्यूयॉर्क पब्लिक लाइब्रेरी में सुरक्षित रखी गई है।

देश-दुनिया के इतिहास में 23 अगस्त की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:

1456 : जर्मनी के योहानेस गुटेनबर्ग ने आधुनिक ढंग के दुनिया के पहले छापेखाने में बाइबिल की पहली प्रति छापी, जो गुटेनबर्ग बाइबिल के नाम से प्रसिद्ध हुई।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

वक्फ संशोधन विधेयक को लोकसभा ने रात 2 बजे दी मंजूरी; पक्ष और विपक्ष में कितने वोट पड़े? जानिए सबकुछ

Who Won Yesterday IPL Match (2 April 2025), RCB vs GT: कल का मैच कौन जीता? Royal Challengers Bengaluru vs Gujarat Titans, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम गुजरात टाइटंस मैच में गुजरात ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

Delhi Pollution: 'दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम, 6 नए एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन होंगे शुरू'

मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को आया धमकी भरा कॉल, कॉलर ने दावा किया कि 'वो कसाब का भाई बोल रहा है'

ऑफिस है या कैदखाना! इस कंपनी के कर्मचारी न इस्तेमाल कर सकते हैं फोन और न ले सकते हैं टॉयलेट ब्रेक, खाने पर भी गजब की सख्ती