23 मई का इतिहास: आज ही के दिन तिब्बत पर चीन ने किया था कब्जा, जानें महत्वूपर्ण घटनाक्रम

23 May History: इतिहास में 23 मई का दिन तिब्बत पर चीन के औपचारिक कब्जे के दिन के रूप में दर्ज है। चीन के इस कदम का तिब्बत और दुनिया के कई देशों में जमकर विरोध हुआ था। वहीं, आज ही के दिन चरमपंथियों ने उत्तरी हालैंड के एक प्राथमिक स्कूल और एक ट्रेन में घुसकर कई लोगों को बंधक बना लिया। कमांडो कार्रवाई के जरिए इस संकट को सुलझाने में बीस दिन का समय लगा।

23 मई का इतिहास

23 May History: इतिहास में 23 मई का दिन तिब्बत पर चीन के औपचारिक कब्जे के दिन के रूप में दर्ज है। चीन के इस कदम का तिब्बत और दुनिया के कई देशों में जमकर विरोध हुआ था।

देश-दुनिया के इतिहास में 23 मई की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:

1848 : अमेरिका के राइट बंधुओं से भी पहले ग्लाइडर बनाकर इंसान को पहली बार उड़ना सिखाने वाले ओटो लिलिएंथल का जन्म।

1919 : जयपुर राजघराने की राजमाता महारानी गायत्री देवी का जन्म।

End Of Feed