जेट ईंधन वाले विश्व के पहले विमान ने कब और कहां से भरी थी उड़ान? जानें आज की तारीख का इतिहास

27 August History: दुनिया के इतिहास में 27 अगस्त का दिन बहुत महत्वपूर्ण घटना के साथ दर्ज है। आज ही के दिन सिखों के लिए सर्वाधिक श्रद्धेय अमृतसर के हरमंदिर साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब की स्थापना की हुई थी। वहीं, जेट ईंधन वाले विश्व के पहले विमान ने आज ही के दिन जर्मनी से पहली उड़ान भरी।

आज का इतिहास

मुख्य बातें
  • 1604 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में आदि ग्रंथ साहिब की स्थापना।
  • 1781 में हैदर अली ने ब्रिटिश सेना के खिलाफ पल्लीलोर का युद्ध लड़ा।
  • 1991 में मोलदोवा ने सोवियत संघ से आजाद होने की घोषणा की।
27 August History: प्रत्येक धर्म में ग्रंथों को पवित्रतम स्थान हासिल है। हिंदुओं में गीता, मुसलमानों में कुरान, ईसाइयों में बाइबिल की तरह ही सिखों में गुरु ग्रंथ साहिब पूजनीय पवित्र ग्रंथ है। सिख इतिहास में 27 अगस्त का विशेष महत्व है। दरअसल, सिखों के लिए सर्वाधिक श्रद्धेय अमृतसर के हरमंदिर साहिब में 1604 को 27 अगस्त के ही दिन गुरु ग्रंथ साहिब की स्थापना की गई थी।
देश-दुनिया के इतिहास में 27 अगस्त की तारीख पर दर्ज कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:
1604 : अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में आदि ग्रंथ साहिब की स्थापना।
1870 : भारत के पहले मजदूर संगठन के रूप में श्रमजीवी संघ की स्थापना की गई।
End Of Feed