जब एक बाउंसर ने तोड़ा था लाखों क्रिकेट प्रेमियों का दिल और अलविदा कह गए फिलिप ह्यूज

27 November History: दुनिया के इतिहास में 27 नवंबर का दिन एक दुखद घटना के नाम पर दर्ज है। आज ही के दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फिलिप ह्यूज का सिर में बाउंसर लगने की वजह से निधन हुआ था। हालांकि, यह इस तरह की पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई खिलाड़ियों ने मैदान में अपनी जान गंवा दी।

आज का इतिहास

मुख्य बातें
  • फिलिप ह्यूज के सिर पर लगी थी बाउंसर।
  • 2014 में फिलिप ह्यूज का हुआ था निधन।
  • भारतीय बल्लेबाज लांबा भी गंवा चुके हैं जान।

27 November History: क्रिकेट के खेल में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में हर दिन बनने वाले रिकार्ड की चर्चा तो बहुत होती है, लेकिन कभी कभी ऐसा कुछ हो जाता है, जो इतिहास में अलग तरह से दर्ज होता है। वर्ष 2014 में 27 नवंबर को भी एक ऐसी ही घटना हुई, जब ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फिलिप ह्यूज का एक मैच के दौरान सिर में बाउंसर लगने से निधन हो गया।

हालांकि, यह इस तरह की पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी विभिन्न देशों के खिलाड़ी बल्लेबाजी के दौरान अथवा क्षेत्ररक्षण के दौरान गेंद लगने से अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमें भारत के बल्लेबाज रमन लांबा शामिल हैं। चार टेस्ट मैच और 32 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले रमन लांबा की 1998 में ढाका में एक क्लब मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान सिर पर गेंद लगने से मौत हो गई थी।

देश-दुनिया के इतिहास में 27 नवंबर की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:

1795 : एक बांग्ला नाटक का कलकत्ता के एजरा स्ट्रीट में स्टेज पर पहली बार सार्वजनिक मंचन किया गया।

End Of Feed