जब तख्त की लड़ाई में एक भाई ने कराई दूसरे की हत्या, इतिहास की इस घटना को कितना जानते हैं आप

30 August History: दुनिया के इतिहास में 30 अगस्त का दिन बहुत महत्वपूर्ण घटना के साथ दर्ज है। दरअसल, आज ही के दिन तख्त-ओ-ताज के खातिर एक भाई दूसरे भाई का हत्यारा बन गया। बात है 1659 की जब शाहजहां के उत्तराधिकारी दारा शिकोह की उनके ही छोटे भाई ने हत्या करवा दी।

आज का इतिहास

मुख्य बातें
  • 1928 में ‘द इंडिपेंडेंस ऑफ इंडिया लीग’ की भारत में स्थापना।
  • 1984 में अंतरिक्ष यान ‘डिस्कवरी’ ने पहली बार उड़ान भरी।
  • 2003 मेंरूसी पनडुब्बी बेरेंट्स सागर में डूबी, नौ मरे।

30 August History: इतिहास में 30 अगस्त की तारीख तख्त-ओ-ताज के लिए एक भाई द्वारा दूसरे भाई की हत्या कराने की एक दुखद घटना के साथ दर्ज है। दरअसल, शाहजहां के बड़े पुत्र दारा शिकोह की 1659 में 30 अगस्त के दिन उनके ही छोटे भाई औरंगजेब ने हत्या करवा दी थी।

दारा शिकोह को 1633 में शाहजहां ने अपना उत्तराधिकारी बनाया था। यह बात दारा के अन्य भाइयों को स्वीकार नहीं थी। लिहाजा शाहजहां के बीमार पड़ने पर औरंगजेब ने दिल्ली में दारा की हत्या करवा दी।

देश-दुनिया के इतिहास में 30 अगस्त की तारीख में दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:

1659 : औरंगजेब ने दारा शिकोह की दिल्ली में हत्या करवा दी।

End Of Feed