आज ही के दिन शुरू हुआ था पहला हिंदी साप्ताहिक अखबार 'उदन्त मार्तण्ड', जानें और क्यों खास है 30 मई?

30 May History: आज के दिन 1826 में जुगलकिशोर शुक्ल ने दुनिया के प्रथम हिन्दी साप्ताहिक पत्र 'उदन्त मार्तण्ड' (उगता हुआ सूरज) का प्रकाशन कलकत्ता (अब कोलकाता) के कोलूटोला नामक गली से शुरू किया था। इसके अलावा 30 मई को बांग्लादेश के राष्ट्रपति जिया-उर-रहमान और उनके 8 सहयोगियों की हत्या हुई थी। जिसके बाद देश में आपातकाल लागू कर दिया गया था।

30 मई का इतिहास

30 May History: हिन्दी पत्रकारिता के इतिहास में 30 मई का दिन सुनहरे अक्षरों में लिखा गया है। इसी दिन 1826 में जुगलकिशोर शुक्ल ने दुनिया के प्रथम हिन्दी साप्ताहिक पत्र 'उदन्त मार्तण्ड' (उगता हुआ सूरज) का प्रकाशन कलकत्ता (अब कोलकाता) के कोलूटोला नामक गली से शुरू किया था।

देश दुनिया के इतिहास में 30 मई की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:

1826 : प्रथम हिंदी साप्ताहिक पत्र उदन्त मार्तण्ड (Udant Martand) का प्रकाशन।

1981 : बांग्लादेश के राष्ट्रपति जिया-उर-रहमान और उनके 8 सहयोगियों की हत्या, देश में आपातकाल (Emergency In Bangladesh) लागू।

End Of Feed