ब्रिटेन के शाही परिवार में पसरा था मातम, कार दुर्घटना ने छीन ली थी राजकुमारी डायना की जान; जानें

31 August History: दुनिया के इतिहास में 31 अगस्त का दिन बहुत महत्वपूर्ण घटना के साथ दर्ज है। दरअसल, समय को बदलते कभी देर नहीं होती है और इतिहास में झांकने पर इसके कई उदाहरण देखने को मिलते हैं। आज ही के दिन ब्रिटेन की राजकुमारी डायना की जिंदगी एक त्रासदी में बदल गई थी।

आज का इतिहास

मुख्य बातें
  • 1881 में अमेरिका में पहली टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन।
  • 1957 में मलेशिया को ब्रिटेन से आजादी मिली।
  • 1962 में कैरेबियाई देश टोबैगो एवं त्रिनिदाद ब्रिटेन से स्वतंत्र हुए।
31 August History: कहते हैं वक्त कभी एक सा नहीं रहता, बदल जाए तो तकदीरें बदल देता है। इसे वक्त की मार नहीं तो और क्या कहेंगे कि एक समय परिकथा सी लगने वाली ब्रिटेन की राजकुमारी डायना की जिंदगी 31 अगस्त, 1997 को एक त्रासदी में बदल गई।
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पुत्र राजकुमार चार्ल्स (वर्तमान में महाराजा चार्ल्स तृतीय) के साथ डायना स्पेंसर की 1981 में हुई शादी सारी दुनिया के लिए एक बड़ी खबर थी, लेकिन 31 अगस्त 1997 को एक कार दुर्घटना में डायना की मौत इससे भी बड़ी खबर बनी जिसने ब्रिटेन के शाही परिवार को झकझोर कर रख दिया।
देश-दुनिया के इतिहास में 31 अगस्त की तारीख में दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार हैं:
End Of Feed