जब पाकिस्तानी सेना ने जुल्फिकार अली भुट्टो की चुनी हुई सरकार का किया था तख्तापलट; जानें आज का इतिहास

5 July History: इतिहास में पांच जुलाई का दिन कई ऐतिहासिक घटनाओं के साथ दर्ज है। पाकिस्तान में आज ही के दिन तख्तापलट हुआ था। जनरल मोहम्मद जिया उल-हक के नेतृत्व में पाकिस्तानी सेना ने शासन को अपने हाथ में ले लिया था। वहीं, साल 1968 में भारत की पहली पनडुब्बी सोवियत रूस से पहुंची थी।

आज का इतिहास

मुख्य बातें
  • 5 जुलाई को नीदरलैंड में पहली बार आम चुनाव हुए।
  • 1960 में मंगोलिया ने अपनाया था संविधान।
  • 1998 में टैंक भेदी प्रक्षेपास्त्र 'नाग' का हुआ था परीक्षण।

5 July History: इतिहास में पांच जुलाई का दिन कई ऐतिहासिक घटनाओं के साथ दर्ज है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण घटना की बात करें तो इस दिन हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में जनरल मोहम्मद जिया उल-हक के नेतृत्व में पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) ने जुल्फिकार अली भुट्टो सरकार (Zulfikar Ali Bhutto Govt) का तख्तापलट दिया और शासन अपने हाथ में ले लिया।

इस दिन से जुड़ी अन्य बड़ी घटना की बात करें तो दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन की नींव पांच जुलाई के दिन ही पड़ी थी। अमेजन के नाम से दुनियाभर में अपना व्यवसाय चलाने वाली कंपनी की स्थापना वाशिंगटन में जेफ बेजोस ने पांच जुलाई 1994 को की थी।

देश दुनिया के इतिहास में पांच जुलाई की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:

1658 : मुगल शासक औरंगजेब ने अपने बड़े भाई मुराद बख्श को बंदी बनाया।

End Of Feed