भारत में कब हुआ था पहले टेस्ट ट्यूब बच्चे का जन्म? जानिए आज की तारीख का इतिहास

6 August History: इतिहास में छह अगस्त का दिन एक खास घटना के साथ दर्ज है। दरअसल, आज ही के दिन भारत में एक नया करिश्मा हुआ था और इस करिश्मे ने एक बच्चे को जन्म दिये। बता दें कि साल 1986 में भारत में पहले टेस्ट ट्यूब बच्चे का जन्म हुआ था।

टेस्ट ट्यूब बच्चे का जन्म

मुख्य बातें
  • 1862 में मद्रास उच्च न्यायालय की स्थापना।
  • 1962 में जमैका को स्वतंत्रता मिली।
  • 1986 में भारत के पहले टेस्ट ट्यूब बेबी का जन्म।


6 August History: सृष्टि का सृजन अपने आप में एक अजूबा है और बच्चे के जन्म लेने की प्रक्रिया कुदरत के किसी करिश्मे से कम नहीं, लेकिन इंसान ने टेस्ट ट्यूब के जरिये बच्चे के जन्म की प्रणाली का विकास कर इस करिश्मे में एक और कड़ी जोड़ दी। भारत में पहले टेस्ट ट्यूब बच्चे का जन्म 1986 में छह अगस्त के दिन ही हुआ था।

देश-दुनिया के इतिहास में छह अगस्त की तारीख पर दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:

1825 : बोलीविया ने पेरू से स्वतंत्रता हासिल की।

1862 : मद्रास उच्च न्यायालय की स्थापना।

End Of Feed