जब अभिनय और निर्देशन के 'गुरू' का हुआ जन्म और फिल्मों को मिली टाइम पत्रिका में जगह; जानें क्यों खास है आज की तारीख

9 July History: इतिहास में नौ जुलाई का दिन कई ऐतिहासिक घटनाओं के साथ दर्ज है। आज ही के दिन 1925 में वसंतकुमार शिवशंकर पादुकोण उर्फ गुरु दत्त और 1938 में संजीव कुमार का जन्म हुआ था। वहीं, 1991 में दक्षिण अफ्रीका को ओलंपिक खेलों में दोबारा हिस्सा लेने की अनुमति मिली थी।

आज का इतिहास

मुख्य बातें
संजीव कुमार का जन्म भी नौ जुलाई को ही हुआ था।
1816 में अर्जेटीना ने स्पेन से स्वतंत्रता हासिल की थी।
1875 में बंबई स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना हुई।
9 July History: साल के सातवें महीने का नौवां दिन इतिहास के पन्नों में बहुत सी अच्छी बुरी घटनाओं के साथ दर्ज है। इनमें कुछ भारतीय सिनेमा से जुड़ी हैं। दरअसल, 1925 में आज ही के दिन वसंतकुमार शिवशंकर पादुकोण उर्फ गुरु दत्त का जन्म हुआ था, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में अभिनय और निर्देशन दोनों क्षेत्रों में अपनी एक अलग पहचान बनाई।

गुरू दत्त की बेहतरीन फिल्में?

गुरू दत्त की प्रतिभा का अंदाजा लगाने के लिए यह तथ्य अपने आप में पर्याप्त है कि टाइम पत्रिका ने गुरूदत्त की फिल्मों ‘प्यासा’ और ‘कागज़ के फूल’ को दुनिया की सौ बेहतरीन फ़िल्मों में जगह दी थी। ‘चौदहवीं का चाँद’ तथा ‘साहब बीबी और ग़ुलाम’ को भी उनकी बेहतरीन फिल्मों में रखा जाता है।
हिंदी सिनेमा में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाले एक और समर्थ अभिनेता संजीव कुमार का जन्म भी नौ जुलाई को ही हुआ था। अन्य घटनाओं की बात करें, तो नौ जुलाई 1875 को बंबई में स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना हुई और वर्ष 1816 में इसी दिन अर्जेटीना ने स्पेन से स्वतंत्रता हासिल की।
End Of Feed