फिर ब्लैक होल ने घुमाया खगोलविदों का सिर! बिना फटे गायब हो गया तारा और दिखा 'ब्रह्मांडीय दैत्य', ऐसे कैसे?

Supernova Mystery: ब्लैक होल ब्रह्मांड की सबसे बड़ी रहस्यमयी चीजों में से एक है और इसके अपने अलग ही नियम हैं। खगोलविदों को जब कभी ऐसा महसूस होता है कि वह ब्लैक होल को समझने लगे हैं तभी इससे उलट घटना होता है। एक नए शोध में एक ऐसे बड़े तारे के बारे में पता चला है, जो बिना सुपरनोवा के ही ब्लैक होल में तब्दील हो गया तो चलिए विस्तार से उसके बारे में जानते हैं।

एम31 आकाशगंगा

मुख्य बातें
  • M31 के इस तारे ने घुमाया खगोलविदों का सिर।
  • सुपरनोवा के बिना ढह गया बड़ा तारा।

Supernova Mystery: सूर्य से लगभग आठ गुना बड़े तारे जब अपने जीवन के अंतिम पड़ाव पर होते हैं तो सुपरनोवा विस्फोट जैसी खगोलीय घटना होती है। इस विस्फोट की वजह से एक ब्लैक होल या न्यूट्रॉन तारे का जन्म होता है। इस दरमियां सुपरनोवा की चमक इतनी ज्यादा होती है कि महीनों तक मेजबान आकाशगंगाओं की चमक उनके सामने फीकी लग सकती है।

साइंस अलर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, खगोलविदों ने एक ऐसा विशालकाय तारा देखा जिसके जीवन के आखिरी चरण में सुपरनोवा विस्फोट नहीं हुआ और वह सीधे ब्लैक होल में तब्दील हो गया। इस खगोलीय घटना को देखकर खगोलविदों का दिमाग चकरा गया है। एक नए शोध में एंड्रोमेडा आकाशगंगा (M31), जिसे मेसियर 31 के नाम से भी जाना जाता है, में मौजूद एक विशालकाय तारे का उल्लेख किया गया है।

End Of Feed