Low Cost Airlines: एयर एशिया से लेकर इंडिगो तक... ये हैं दुनिया की पांच सबसे कम लागत वाली एयरलाइन्स

Best Low Cost Airlines: यात्रा उद्योग रेटिंग कंपनी स्काईट्रैक्स की दुनिया की सबसे कम लागत वाली एयरलाइन्स की एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में एयर एशिया को एक बार फिर से शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि भारतीय विमानन कंपनी इंगियो को पांचवां स्थान मिला है। बता दें कि इंडिगो रोजना 2,000 से ज्यादा उड़ानों का संचालन करती है।

दुनिया की कम लागत वाली एयरलाइन्स

मुख्य बातें
  • यात्रा उद्योग रेटिंग कंपनी स्काईट्रैक्स ने जारी की लिस्ट।
  • लिस्ट में इंडिगो को मिला पांचवां स्थान।
  • पहले पायदान पर मलेशियाई विमानन कंपनी एयर एशिया है।

Best Low Cost Airlines: दुनिया की पांच सबसे कम लागत वाली एयरलाइन्स में एयर एशिया से लेकर भारतीय विमानन कंपनी इंडिगो तक को जगह मिली है। यात्रा उद्योग रेटिंग कंपनी स्काईट्रैक्स ने साल 2024 में दुनिया की सबसे कम लागत वाली एयरलाइन्स की एक लिस्ट जारी की है। कंपनी के सर्वेक्षण के मुताबिक, एयर एशिया को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ कम लागत वाली एयरलाइन का दर्जा मिला है।

टॉप-5 कम लागत वाली एयरलाइन्स

क्रमांकएयरलाइन
1एयर एशिया (Air Asia)
2वोलोटिया (Volotea)
3फ्लायनास (Flynas)
4ट्रांसविया फ्रांस (Transavia France)
5इंडिगो (Indigo)
एयर एशिया

बकौल रिपोर्ट, एयर एशिया को लगातार 15वें साल दुनिया की शीर्ष कम लागत वाली एयरलाइन घोषित किया गया है। मलेशिया स्थित इस एयरलाइन का मुख्यालय सेपांग में है। एयर एशिया 20 से अधिक देशों में उड़ानों का संचालन करती है। यात्रियों के बीच कंपनी ने सस्ती और सुविधाजनक उड़ान के लिए अपनी जगह बनाई है।

एयर एशिया एयरलाइन

तस्वीर साभार : iStock

वोलोटिया

वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स ने स्काईट्रैक्स के हवाले से कम लागत वाली एयरलाइन्स की सूची जारी की है। इस सूची में वोलोटिया एयरलाइन को दूसरा स्थान मिला है। यह एक स्पेनिश कम लागत वाली एयरलाइन कंपनी है। इसका मुख्यालय बार्सिलोना में स्थित है। वोलोटिया यूरोप और भूमध्य सागर में उड़ान के लिए एयरबस ए320 विमानों का उपयोग करती है। कम किराये और अच्छी यात्रा सुविधा के लिए वोलोटिया ने कम समय में ही यात्रियों के बीच अपनी पहचान स्थापित की है।

End Of Feed