काले और सफेद जानवरों को देखकर क्या सोचते हैं आप? नए शोध में अंधविश्वास को लेकर कही गई यह बात
Black and White Animals: जानवरों के रंगों को लेकर समाज में काफी भेदभाव है। सफेद रंग को 'अच्छाई' और 'शुद्धता' का पर्याय माना जाता है, जबकि काले रंग को 'बुराई' और 'अशुद्धता' के साथ जोड़ा जाता है। परंतु इन धारणाओं को तोड़ पाना काफी मुश्किल काम है। गहरे रंग का रात्रिचर शिकारी इसलिए अधिक खतरनाक होता है, क्योंकि उसे रात में देख पाना मुश्किल होता है, लेकिन कुछ आधुनिक पूर्वाग्रह हानिकारक विचारधाराओं पर आधारित होते हैं।
काली बिल्ली
Black and White Animals: कल्पना कीजिए कि पतझड़ में मौसम में सुबह-सुबह धूप खिली है। आप कॉफी की एक स्थानीय दुकान से अभी-अभी निकले हैं और अपने दिन की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। तभी आप कनखियों से झाड़ियों में कुछ हिलता हुआ देखते हैं। आप यह देखने के लिए आगे बढ़ते हैं कि यह कोई गिलहरी है या रॉबिन पक्षी है। जैसे-जैसे आप करीब जाते हैं तो छवि स्पष्ट होते ही आपकी सांस थम सी जाती है। यह एक काली बिल्ली है, जो सुबह की सैर पर निकली है।
अब आप एक पल के लिए रुककर यह सोचते हैं कि अब आपको क्या करना हैं। क्या आप सड़क पार करेंगे ताकि बिल्ली आपका रास्ता न काट सके? क्या आप हिम्मत जुटाकर बिल्ली के पास से निकल जाएंगे या फिर उसे सहलाने के लिए नीचे झुकेंगे? तार्किक रूप से, आप जानते हैं कि काली बिल्ली को अशुभ मानने की धारणा केवल एक मूर्खतापूर्ण अंधविश्वास है, लेकिन आज दोपहर आपको एक अहम बैठक में शामिल होना है और आप ऐसे में कुछ अशुभ होने से बचना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: पृथ्वी की कक्षा में 4300 टन अंतरिक्ष कचरा, स्पेस में टूटकर बिखरा एक और सैटेलाइट
जानवरों के रंगों वाला अंधविश्वास
काली बिल्लियों और अन्य काले जानवरों से जुड़े अंधविश्वासों ने जानवरों के संबंध में लोगों की पसंद को आकार दिया है। अधंविश्वास और इस सोच के कारण काली बिल्लियों को गोद लेने की दर कम है कि वे अधिक आक्रामक होती हैं। ये पूर्वाग्रह निराधार हैं।
मानव-वन्यजीव अंतःक्रियाओं पर ध्यान केंद्रित करने वाले दो जीवविज्ञानियों के रूप में हमें यह बात डरावनी लगती है कि कैसे अंधविश्वास, लोककथाएं और मिथक आपके अवचेतन को आकार दे सकते हैं। ये विशेष रूप से उन जानवरों के प्रति पूर्वाग्रह पैदा करते हैं जिन्हें लोग संरक्षित और सुरक्षित रखने का प्रयास कर रहे हैं।
केवल काले या सफेद जानवर की दुर्लभता
वैज्ञानिकों के अनुसार, किसी जानवर का पूरी तरह काला या सफेद होना असामान्य होता है। किसी जानवर का पूरी तरह से काला या पूरी तरह से सफेद होना एक दुर्लभ बात है। इन जानवरों को अपने निवास स्थान में घुलने-मिलने में अक्सर कठिनाई होती है। उनके लिए अपने शिकार पर घात लगाने की कोशिश करना और शिकारियों से खुद को छिपाने का प्रयास करना एक चुनौती है। उन्हें अपने शरीर के तापमान को नियंत्रित करने और अपनी प्रजाति के अन्य जानवरों के साथ घुलने-मिलने में भी संघर्ष करना पड़ता है।
रंगों का पुराना नाता है
लोग हजारों वर्षों से एक-दूसरे के साथ ऐसी कहानियां, ज्ञान, किस्से और मिथक साझा करते रहे हैं जिनमें दुनिया को समझाने की कोशिश की जाती है। कभी-कभी इन कहानियों के जरिए हमारे आस-पास के खतरों को लेकर हमें सतर्क किया जाता है। जब हमारे पूर्वज आग के चारों ओर बैठकर रोमांचक कहानियां सुनाते थे तो वे उस अंधेरे से बचने के लिए ऐसा करते थे जिसके कारण उन्हें खतरा हो सकता था। रंगों को लेकर हमारे इतिहास में स्पष्ट पक्षपात लंबे समय तक बना रह सकता है, जिससे इसे समाप्त करना मुश्किल हो जाता है।
यह भी पढ़ें: 6500 प्रकाश वर्ष दूर दमक रहा मरते हुए तारे का अवशेष! Hubble ने NGC 6210 का कैप्चर किया दुर्लभ नजारा
कई मानवीय पूर्वाग्रह स्वयं का जीवन बचाने की प्रतिक्रिया के रूप में विकसित हुए हैं। उदाहरण के लिए, गहरे रंग का रात्रिचर शिकारी इसलिए अधिक खतरनाक होता है, क्योंकि उसे रात में देख पाना मुश्किल होता है, लेकिन कुछ आधुनिक पूर्वाग्रह हानिकारक विचारधाराओं पर आधारित होते हैं। सफेद रंग ‘‘अच्छाई’’ और ‘‘शुद्धता’’ का पर्याय बन गया है, जबकि काला रंग ‘‘बुराई’’ और ‘‘अशुद्धता’’ के साथ जुड़ा माना जाता है। ये धारणाएं हमारे अचेतन मन को प्रभावित करती हैं।
(एलिजाबेथ कार्लेन, वाशिंगटन यूनिवर्सिटी और टायस विलियम्स, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। नॉलेज (Knowledge News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
पहली बार Milky Way से परे तारे की 'Zoomed-In' तस्वीर हुई कैप्चर, मिले सुपरनोवा विस्फोट के संकेत
मद्रास राज्य के नाम बदलने के प्रस्ताव को लोकसभा में कब मिली थी मंजूरी? जानें आज की तारीख का इतिहास
साल के आखिरी माह इन मेटियोर शॉवर से जगमग होगा आसमान, जानें कब और कहां दिखेगी उल्का बरसात
आजाद भारत का पहला डाक टिकट कब हुआ था जारी? कितनी थी उसकी कीमत, जानें
दिल्ली सहित उत्तर भारत में 'दमघोंटू' हवा, पर दक्षिण भारत में क्यों साफ रहती है हवा; जानें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited